राजस्थान का भूगोल :-
![]() |
Rajasthan map |
इस भाग मे राजस्थान की सभी परीक्षाओ मे आए हुये प्रशनों का समावेश है
- राजस्थान का विस्तार 23⁰03' उत्तरी अक्षांश से 30⁰12' उत्तरी अक्षांश एंव 69⁰30' पूर्वी देशांतर से 78⁰17' पूर्वी देशांतर तक फैला हुआ है| टी एच हंडले ने बताया की राजस्थान की आकृति विषमकोणीय चतुर्भुज के समान है अर्थात पतंगाकार है|
- राजस्थान का उत्तरी बिंदु कोणा गांव है जो कि गंगानगर तहसील मे है तथा यह गंगानगर जिले मे स्थित है
- दक्षिणी बिंदु बोरकुंड गाँव है जो की कुशलगढ़ तहसील मे है जो की बांसवाड़ा जिले मे स्थित है
- पश्चिम की ओर कटरा गाँव है जो की सम तहसील में है यह जैसलमेर जिले में स्थित है
- पूरब की ओर सिलाना गाँव है जो की राजाखेड़ा तहसील में है यह धौलपुर जिले में स्थित है
- राजस्थान की कुल स्थलीय सीमा की लंबाई 5920 किलोमीटर है जिसमें अंतरराष्ट्रीय सीमा 1070 किलोमीटर है तथा अंतर्राजीय सीमा 4850 किलोमीटर है| अंतर्राष्ट्रीय सीमा को रेडक्लिप के नाम से भी जाना जाता है
- अंतरराष्ट्रीय सीमा पर राजस्थान के 4 जिले स्थित है जिनकी लंबाई निम्न है
गंगानगर -210 किलोमीटर
बीकानेर -168 किलोमीटर
जैसलमेर -464 किलोमीटर
बाड़मेर -228 किलोमीटर
बीकानेर -168 किलोमीटर
जैसलमेर -464 किलोमीटर
बाड़मेर -228 किलोमीटर
- गंगानगर जिला जिले का मुख्यालय पाकिस्तान के सर्वाधिक समीप है
- बीकानेर का जिला मुख्यालय पाकिस्तान से सर्वाधिक दूरी पर है
- राजस्थान की अंतर्राजीय सीमा
पंजाब -89 किलोमीटर
पंजाब से 2 जिले लगते हैं वह है गंगानगर व हनुमानगढ़
जिसमें गंगानगर पंजाब से सर्वाधिक सीमा बनता है व हनुमानगढ़ न्यूनतम सीमा बनाता है
पंजाब से 2 जिले लगते हैं वह है गंगानगर व हनुमानगढ़
जिसमें गंगानगर पंजाब से सर्वाधिक सीमा बनता है व हनुमानगढ़ न्यूनतम सीमा बनाता है
- उत्तर प्रदेश से 2 जिले लगते है वह है भरतपुर व धौलपुर
- जिसमें सर्वाधिक सीमा भरतपुर बनाता है व सर्वाधिक कम सीमा धौलपुर बनाता है
- गुजरात से निम्न जिले सीमा बनाते है
- बांसवाड़ा ,डूंगरपुर, उदयपुर, सिरोही, जालौर, व बाड़मेर
- हरियाणा से निम्न जिले सीमा बनाते है
- जयपुर,भरतपुर,सीकर,चूरू,झुंझुनू,हनुमानगढ़,और अलवर
- मध्यप्रदेश से 10 जिले सीमा बनाते है धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, कोटा, बारा, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा झालावाड़ है इन सभी जिलों में झालावाड़ सर्वाधिक सीमा बनाता है
- राजस्थान से सबसे लंबी सीमा मध्यप्रदेश बनाता है जिसकी लंबाई 1600 किलोमीटर है जबकि पंजाब सबसे काम सीमा बनता है जो 89 किमी है
- राजस्थान के 8 जिले ऐसे हैं जो किसी भी देश या राज्य की सीमा के नहीं लगते इन्हें आंतरिक व अंतर्गीत जिलों के नाम से जाना जाता है जो क्रमशः है दोसा, टोंक, बूंदी, अजमेर, नागौर, जोधपुर, पाली , और राजसमंद
- राजस्थान के 4 जिले ऐसे है जो 2 राज्यों की सीमा से लगते हैं
हनुमानगढ़ जिला - यह पंजाब और हरियाणा से लगता है
भरतपुर जिला - हरियाणा और उत्तर प्रदेश से लगता है
धौलपुर जिला - उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश लगता है
बांसवाड़ा जिला - यह मध्यप्रदेश और गुजरात से लगता है
भरतपुर जिला - हरियाणा और उत्तर प्रदेश से लगता है
धौलपुर जिला - उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश लगता है
बांसवाड़ा जिला - यह मध्यप्रदेश और गुजरात से लगता है
- राजस्थान के 2 जिले ऐसे है जो राज्य और देश के सीमा बनाते
- गंगानगर यह पाकिस्तान और पंजाब से सीमा बनाता है
- बाड़मेर यह गुजरात और पाकिस्तान से सीमा बनाता है
- कर्क रेखा बांसवाड़ा के कुशलगढ़ शहर के बीचो बीच से गुजरती है
- पाली ऐसा जिला है जो सर्वाधिक आठ जिलों से घिरा हुआ है वह जिले हैं उदयपुर, राजसमंद, सिरोही, जालौर, बाड़मेर, नागौर, अजमेर, और जोधपुर
- नागौर जिले की सीमा 7 जिलों से मिलती है जो है अजमेर, जयपुर, सीकर ,चूरू, बीकानेर, जोधपुर, और पाली
- कोटा व बूंदी जिले मुख्यालय के बीच सबसे कम दूरी 46 किलोमीटर है
- राज्य का सबसे बड़ा नगर जयपुर और सबसे छोटा नगर बोरखेड़ा है जोकि बांसवाड़ा में है
- राज्य का उच्चतम बिंदु पूर्व से 1722 मीटर जबकि निम्न बिंदु सांभर झील है जो कि समुद्र तल से भी नीचे है
- राज्य का सबसे नजदीकी बंदरगाह कांडला जो कि गुजरात में है
- राजस्थान का देश के क्षेत्रफल में योगदान 10.41 प्रतिशत है
- राजस्थान के सबसे बड़े 4 जिले निम्न है
- जैसलमेर ,बीकानेर, बाड़मेर , और जोधपुर
- सबसे छोटे 4 जिले निम्न है
- धौलपुर, दोसा, डूंगरपुर, और प्रतापगढ़
- कोटा और चित्तौड़गढ़ ऐसे जिले हैं जो मध्य प्रदेश के साथ दो बार सीमा बनाते हैं
- कोटा राजस्थान का वह जिला है जो राज्य के साथ दो बार सीमा बनाता है और वह अविखंडित है
- राजस्थान का चित्तौड़गढ़ वह जिला है जो राज्य के साथ दो बार सीमा बनाता है तथा विखंडित है
- भीलवाड़ा जिला चित्तौड़गढ़ को दो भागों में विभाजित करता है
- सर्वाधिक सीमा झालावाड़ जोकि एमपी से बनाता है सबसे कम सीमा बाड़मेर जो कि गुजरात से बनाता है
- अजमेर जिला चित्तौड़गढ़ के बाद राजस्थान का दूसरा विखंडित जिला है व राजसमंद जिला अजमेर को दो भागों में विखंडित करता है
- राजसमंद ऐसा जिला है जिसका मुख्यालय उसके नाम से नहीं है "राजनगर" राजसमंद का जिला मुख्यालय है
0 Comments