Conventional symbol
जब किसी मशीन की मैन्युफैक्चरिंग की जाती है तो उसमें कास्टिंग और फॉर्जिंग प्रोसेस होते हैं इसके लिए मशीन पार्ट की मशीनिंग अनिवार्य होती है मशीनिंग प्रक्रिया में पार्ट पर से मेटल रिमूव किया जाता है इसके लिए मशीनिंग अलाउंस सिंबल में दिए जाते हैं जो निम्न प्रकार है
जहां पर किसी भी मशीन के पार्ट की सभी संतो की मशीन इन या फिनिशिंग इनकी जाने होती है वहां पर ड्राइंग में finish all over लिख दिया जाता है
सर्फेस को किसी भी विधि से तैयार किया जा सकता है
यदि सर्फेस से मशीनिंग द्वारा मटेरियल रिमूव करना है तो बेसिक सिंबल के साथ एक बार जोड़ दी जाती है
यूं जब जॉब के किसी भी सदस्य मटेरियल रिमूव नहीं करना हो तो बेसिक मशीन सिंबल के साथ एक वृत्त जोड़ दिया जाता है
मशीनिंग के लिए सर्फेस फिनिश रफनेस सम्मान दिया जाता है
0 Comments