header ads

Dimensions in Engineering Drawings

Dimension terminology

इंजीनियरिंग ड्राइंग में विमांकन अति महत्वपूर्ण है जब तक ड्राइंग में पूरी तरह से विमांकन न हो तो उस पर कार्य करना कठिन होता है इसलिए विमांकन पद्धति ड्राइंग को पूर्ण करती है

ड्राइंग में कुछ महत्वपूर्ण टर्म होती है जो निम्न है
  • एक्सटेंडेड सेंटर लाइन
  • डायमेंशन लाइन
  • न्यूमेरिकल वैल्यू
  • एक्सटेंशन लाइन
  • लीडर लाइन
  • शॉर्ट एक्सटेंशन
  • हॉल डायमेंशन
  • एरोहेड

Dimension terminology
Dimension terminology


Dimension terminology
Dimension terminology

Aligned system


इस प्रकार की सिस्टम में डायमेंशन इस प्रकार दी जाती है कि उसे निचले तल से और दांयी तरफ से पढ़ा जा सके जो कि निम्न है

Aligned system
Aligned system







Unidirectional system


इस प्रकार के सिस्टम में डायमेंशन इस प्रकार दी जाती है कि उसे ड्राइंग पेपर के तल से पढ़ा जा सके
इस सिस्टम को एक दिशा वाली पद्धति भी कहते है
इसका प्रयोग अधिकतर विशाल ड्राइंग में किया जाता है

Unidirectional system
Unidirectional system






अन्य महत्वपूर्ण बिन्दु 

डायमेंशन में अधिकतर मैट्रिक यूनिट का उपयोग किया जाता है जो मिली मीटर में होती है

डायमेंशन में अंको को 3 से 4 मिली मीटर की ऊंचाई में लिखा जाता है

बेलनाकार वस्तुओं के लिए व्यास के मानक चिन्ह के रूप में  ø का प्रयोग किया जाता है

त्रिज्या अथवा अर्ध व्यास के लिए लीडर लाइन का प्रयोग करें उस पर R लिखकर डायमेंशन दिखाना चाहिए

गोलाकार व्यास को क्रमशः SPSER 'ø 'और SPHER 'R' लिखकर दिखाना चाहिए

पिच सर्किल के ऊपर स्थित हॉल को डायमेंशन लीडर लाइन के द्वारा निम्न प्रकार लिख कर दिखाना चाहिए
6 HOLES , ø 16 EQUALITY SPACED ON 45 PCD

नट और बोल्ट में चेंफरिंग 30 डिग्री के कोण पर दी जानी चाहिए

Post a Comment

0 Comments