header ads

बीकानेर शैली का चित्र सहित वर्णन

बीकानेर शैली 

  • इस शैली का सबसे प्राचीन चित्रांकन कल्याणमल के शासनकाल का है।
  • बीकानेर शैली सर्वप्रथम हमें कालीदास के मेघदूत में देखने को मिलती है ।
  • राजा गज सिंह के शासनकाल में चित्रकार शाह मोहम्मद थे जो की लाहौर के थे।
  • राजा अनूप सिंह के शासनकाल में प्रमुख चित्रकार  हसन, रामलाल और अली राजा थे ।
  • रायसिंह के शासनकाल में उस्ता आमिर रुकनुद्दीन और उस्ता अली राजा प्रमुख चित्रकार थे ।
  • डूंगर सिंह के शासनकाल में यूरोप चित्रकला का प्रभाव पडा व मुगल चित्रकला का प्रभाव कम रहा । आर्ट एंड आर्किटेक्ट ऑफ बीकानेर पुस्तक की रचना हरमन गोएटाज ने की जो कि जर्मनी के थे।
  • बीकानेर चित्र शैली में उस्ता कला महत्वपूर्ण रही इसमें चित्रकार पेंटिंग के नीचे अपना नाम और तिथि अंकित करते थे।
  • ऊंट की खाल पर स्वर्ण चित्रण उस्ता कला कहलाती है।
  • इस चित्र शैली में पीले रंग का उपयोग किया गया है।

Post a Comment

0 Comments