इस शैली का सबसे प्राचीन चित्रांकन कल्याणमल के शासनकाल का है।
बीकानेर शैली सर्वप्रथम हमें कालीदास के मेघदूत में देखने को मिलती है ।
राजा गज सिंह के शासनकाल में चित्रकार शाह मोहम्मद थे जो की लाहौर के थे।
राजा अनूप सिंह के शासनकाल में प्रमुख चित्रकार हसन, रामलाल और अली राजा थे ।
रायसिंह के शासनकाल में उस्ता आमिर रुकनुद्दीन और उस्ता अली राजा प्रमुख चित्रकार थे ।
डूंगर सिंह के शासनकाल में यूरोप चित्रकला का प्रभाव पडा व मुगल चित्रकला का प्रभाव कम रहा । आर्ट एंड आर्किटेक्ट ऑफ बीकानेर पुस्तक की रचना हरमन गोएटाज ने की जो कि जर्मनी के थे।
बीकानेर चित्र शैली में उस्ता कला महत्वपूर्ण रही इसमें चित्रकार पेंटिंग के नीचे अपना नाम और तिथि अंकित करते थे।
0 Comments